Sun. Dec 22nd, 2024

गोरखपुर में एक ऐसा भी विद्यालय हैं जहां पर 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन मातृ पिता पूजन के रूप में मनाया जाता है। इंडियन बच्चों के साथ सभी अभिभावक इस स्कूल में आते हैं और बकायदा उनके बच्चे उनकी आरती उतारकर उनकी पूजा करते हैं क्योंकि ऐसा माना जा है कि जहां पर पश्चिमी प्रभाव से प्रभावित यह भारतीय समाज रोज डे, हग डे ,चॉकलेट डे, किस डे और वैलेंटाइन डे मनाते है वह कहीं ना कहीं, अपनी मूल प्रवृत्ति से दूर होता जा रहा है, इसी वजह से विद्यालय में जो कि कालिंदी पब्लिक स्कूल के नाम से विख्यात है यहां पर बच्चों और अभिभावकों का यह समागम अपने आप में एक सुखद आश्चर्य है। बाकायदा बच्चे अपने मां बाप को भगवान के रूप में आज के दिन देखते हैं और विद्वत उनकी पूजा करते हैं ऐसा हर साल इस स्कूल में अनवरत रूप से किया जा रहा है। विद्यालय के संरक्षक राकेश सिंह पहलवान का कहना है कि ऐसा करने से अन्य स्कूल भी इसकी प्रेरणा ले रहे हैं और आज ही के दिन कई विद्यालयों में इस तरह का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा जहां मां-बाप की पूजा बच्चे करते हुए देखे जा सकते हैं।Editएक विद्यालय में हुई आज के दिन मां बाप की पूजा

Post navigation

आबकारी विभाग ने पकड़ी 35 लीटर अवैध शराब 

By newswatch18

NEWSWATCH18

NEWSWATCH18

Copyright © 2021 News Watch 18 .COM

Developed & Designed by D K Soft