Sun. Dec 22nd, 2024

(सुनय पाण्डेय)

गोरखपुर।चुनावी आचार संहिता लागू होते ही आबकारीविभग और भीज्यादा सकरी होता नजर आ रहा है जहां एक और तवा तोड़छापे पड़ रहे तो वहीं दूसरी ओर भारी मात्रामें लहान और अवैध शराब के कारोबारीकी कमर थोड़ी जा रही है  ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर -2 श्याम कुमार गुप्ता और आबकारी निरीक्षक  सहजनवां दिनेश कुमार और आबकारी निरीक्षक कम्पियर गंज एस एन वर्मा की संयुक्त  टीम द्वारा  थाना राजघाट  के अमूर तानी और चकरा आयुअल में  और थाना   चिलुआताल के नया गांव में दबिश दी गयी दबिस के दौरान  तलाशी में लगभग कुल 95 लीटर अवैध  कच्ची शराब बरामद की गयी। तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओ में कुल 02अभियोग पंजीकृत किया गया।