Mon. Dec 23rd, 2024

जन अधिकार पार्टी ने शहीदों की शहादत को किया नमन , पुलवामा अटैक

गोरखपुर महानगर स्थित नेहरू पार्क लाल दिग्गी पार्क राजघाट थाने की समीप जन अधिकार पार्टी द्वारा कार्यक्रम संपन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के मंडल प्रभारी देवीपाटन अमित शिवाजी रहे ।साथ में रिटायर्ड डॉक्टर फैजान उल्लाह एवं विशिष्ट अतिथि गोरखपुर महापौर पद के प्रत्याशी अशोक मूलनिवासी आयोजक अजय निषाद युवा स्पोर्ट्समैन रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शिवाजी ने गोरखपुर मंडल देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव ग्राम सभा के निवासी जिले की घटना में अमर शहीद विजय मौर्य एवं महाराजगंज के शहीद की चर्चा करते हुए उन्होंने दोनों को याद करते हुए 40 जवानों को एक साथ श्रद्धांजलि दी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा हमारे देश के सेना के जवान हमारी सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं और तभी हम और हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित रह पाती है वह दिन रात जागते हैं तब हम चैन से सोते हैं इसलिए आज के दिन 14 फरवरी को हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा इस आयोजन से यह साबित हो गया है किस भारतीय सेना की जवानों की शहादत केवल जन अधिकार पार्टी ही सच्चे दिल से मना रही है उन्होंने कहा 2019 मैं इस घटना को अंजाम दिया गया और हमारे देश के 40 वीर सिपाही भारत के सपूत वीरगति को प्राप्त हुए उन्हें हमेशा हर वर्ष याद करने का संकल्प दिलाया।

 14 फरवरी को हम वैलेंटाइन डे नहीं शहीद दिवस के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि आज के दिन पुलवामा में हमारे भारत के सैनिकों की आतंकवादी हमले में जान चली गई थी।