Sat. Dec 21st, 2024

गोरखपुर! थाना कैंट! कैंट पुलिस ने चोरी के मोटर पंप के साथ दो शातिर किस्म के चोरों को गिरफ्तार किया है।रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अवधेश कुमार मिश्रा  मय टीम द्वारा आज दिनांक 31/07/2023 को छतरहिया मैदान से दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया ।

जिनका नाम 1.संतोष विश्वकर्मा पुत्र जोखई विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बाबू का पुरवा थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर 2.नगीना गुप्ता पुत्र लोहार गुप्ता निवासी गांव खोराबार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 26 वर्ष है। जामा तलाश से पकड़े गए व्यक्ति के पास से चोरी का एक अदद मोटर पम्प बरामद हुआ।