Sun. Jan 12th, 2025 2:14:55 AM

जरा इन वर्दीधारी साहब को देख लीजिए रील बनाने के चक्कर में वर्दी पहन के ही वर्चुअल दुनिया में दाखिला ले लिए, यह भी नहीं सोचा की वर्दी की एक मर्यादा होती है एक उसका इकबाल होता है बस साहब तो रील बनाने के धुन में बेसुध हो गए । सोचा कि अच्छे खासे लाइक आएंगे वाह वाह बटोरी जाएंग लेकिन इन के अरमां आंसुओं में तब बह गए जब गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने इनके इस स्टंट बाजी वाले रील को देखकर वह भी वर्दी में इन्हें, नौकरी से सस्पेंड कर  दिया। नाम है संदीप कुमार चौरसिया गोरखपुर के थाना कैंट में तैनात है।

सोचा होगा कॉन्स्टेबल है तो क्या होगा कुछ ऐसा करामात करते हैं कि सोशल मीडिया पर चमकते हुए सितारे के तौर पर जाने जाए और रील बनाना शुरु कर दिया वह भी वर्दी मे। शायद भाई साहब अपने रियल लाइफ से ज्यादा खुशियां बटोर ना पाए इसलिए सोचा रील लाइफ में ही बेशुमार शोहरत हासिल करें और निकल पड़े सड़कों पर बाइक पर लहराते हुए रील बनाने के लिए। उस वक्त उनके शहर में ख्याल भी नहीं आया था कि उनकी वर्दी भी उतर सकती उनके इस सोशल मीडिया वाले कुमार से। जब इस बात का संज्ञान गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को मिला तो उनका पारा चटक गया तत्काल प्रभाव से संजीव कुमार चौरसिया को सस्पेंड कर दिया गया है। आधे मिनट की रील के चक्कर में अब सस्पेंड होने के बाद आधी तनख्वाह पर आ गए संजीव बाबू। यह तो माया मिली ना राम वाली स्थिति पैदा हो गई। गोरखपुर के एसएसपी की ओर से संजीव का सस्पेंशन अपने आप में संदेश है उन वर्दीधारी रेल के महा धुरंधरों के लिए जो जिंदगी में सफल हो या ना हो प्रसिद्ध जरूर होना चाहते हो बेहतर ना हो तो भी न तो खुद को साबित करने के लिए कुछ इस तरह के कारनामे करते हो। तो आप भी इस खबर को संजीदगी से लीजिए अगर आगे चलकर वर्दी में इस तरह की रियल बनाई तो आपकी रियल लाइफ रियल्टी पर जो असर पड़ेगा वह 30 सेकंड वाली रेल से कहीं ज्यादा होगा।