(सुनय पांडेय).
गोरखपुर।जिस परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से छात्र-छात्राओं को इंतजार था आखिरकार 2:00 बजे के बाद वह घड़ी आ गई। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट हाई स्कूल के परीक्षा के परिणाम को देखने के लिए सभी विद्यार्थी पहले से ही गवर्नमेंट की वेबसाइट पर आंखें गड़ाए हुए थे। सीएम सिटी गोरखपुर में श्वेता सिंह 12वीं और अनिष्का यादव 10 वीं में बनीं टॉपर
यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम शनिवार को आ गए। गोरखपुर की श्वेता सिंह ने 12 वीं में अनिष्का यादव ने 10वीं में टॉप किया है। एसपी एन एसआईसी कॉलेज रतनपुर पतरा की श्वेता ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि, आईसी रामपुरवा खजनी कॉलेज की अंशिका यादव ने हाई स्कूल में 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए। की वेबसाइट पर आंखें जमाए हुए थे।