Sun. Dec 22nd, 2024

(सुनय पांडेय)

गोरखपुर! रामगढ़ ताल पुलिस ने ने की गस्त कराया में लोगों में सुरक्षा का एहसासपुलिस की यह गस्त लोगों में सुरक्षा का एहसास जताने के लिए की जा रही है। रामगढ़लाल थाने के sho ईत्यानंद पांडे के साथ चौकी इंचार्जआजाद नगर प्रदीपपांडे सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मियो ओर से गस्त की गई जिससे कि आम जनमानसमें सुरक्षा की भावना पुख्ता किया जा सके। आगामी आने वाले होली के त्योहार और रमजान के महीने में पुलिस की ओर से यह एरिया डोमिनेशन वाली गस्त चल रही है ताकि कोईभी और सामाजिक तत्व माहौल को बिगड़ने की हिम्मत ना कर सके।