Mon. Dec 23rd, 2024

अपराधियों पर चलेगा ब्रह्मास्त्र! गुनाह पर पुलिस की पैनी निगाहें (हाईटेक टेक्नोलॉज)

गोरखपुर । ऑपरेशन त्रिनेत्र की सफलता के बाद अब एडीजी जोन अखिल कुमार ने अपराधियों पर निगाह रखने के लिए ब्रह्मास्त्र अभियान की आज से शुरुआत की है। एडीजी जोन का यह प्रयोग है। 

 एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि आज से हम लोग ब्रह्मास्त्र अभियान चालू कर रहे हैं हमारी जो टेक्नोलॉजी है उसका कैसे बेहतर प्रयोग किया जाए। अपराधी की निगरानी में ब्रह्मास्त्र टेक्नोलॉजी के जरिए निगाह रख सकते हैं । उससे संबंधित एप्प भी है । शुरुआती दौर में हम लोग एक प्रयोग कर रहे हैं 50 ऐसे अपराधियों को चिन्हित करेंगे हम ऐसे अपराधियों को चिन्हित करेंगे जो पहले अपराध की दुनिया में रह चुके हो और वह अगर सहमति देते है तो उन्हें अपना गूगल लोकेशन लगातार शेयर करना पड़ेगा अगर वह शेयर करते हैं तो हम 24× 7 उन्हें मॉनिटरिंग कर सकेंगे समय-समय पर कॉल करके उनकी वेरिफिकेशन भी करेंगे वीडियो कॉल करके हम चेक करेंगे । यह एक प्रयोगात्मक है अगर वह भाग लेते हैं तो उन्हें यह सुकून होगा कि उन्हें कोई फर्जी नामजदगी नहीं हो पाएगी।  पुलिस लगातार हिस्ट्रीशीटर खोलने के लिए घरों पर जाती है ठकथाकती है। इन सब से उन्हें मुक्ति मिल जाएगी। टेक्नोलॉजी के जरिए हम उनकी निगरानी कर सकेंगे । इसमें दोनों पक्ष को अपने अपने तरीके से लाभ मिलेंगे।

एडीजी जोन अखिल कुमार

बरहाल एडीजी जोन अखिल कुमार का ऑपरेशन त्रिनेत्र सफल होने के बाद अब योगी सरकार ने प्रदेश भर में लागू कर दिया है । ब्रह्मास्त्र अभियान सफल रहा तो उम्मीद है कि इसे भी पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा । एडीजी जोन अखिल कुमार का यह प्रयास काफी सराहनीय है और अपराधियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी जो अपराध की दुनिया छोड़कर एक अच्छा जीवन जी रहे हैं अब उन्हें कोई परेशान भी नहीं कर पाएगा।