Mon. Dec 23rd, 2024

रिपोर्ट/ सुनय पांडेय

गोरखपुर/थाना कोतवाली के अंतर्गत पीस कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह सीओ कोतवाली , कोतवाल रणधीर मिश्रा मौजूद रहे। इस बैठक में आने वाले त्योहार होली एवं शबे बरात के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की बात कही गई। इस बैठक में हिंदू मुस्लिम दोनों संप्रदाय के शहर के संभ्रांत एवं जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे। बैठक के दौरान मौजूद आला अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद किया और कहा कि इन दोनों त्यौहारों को बहुत ही शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए। इसी मुद्दे पर दोनों संप्रदाय के लोगों के साथ संवाद किया गया और उनकी राय भी मांगी गई ताकि त्योहरों के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना हो।