Sat. Dec 21st, 2024

अप्रैल के तीसरे महीने में जारी हो सकती है नगर निकाय चुनाव अधिसूचना

गोरखपुर।निकाय चुनाव अधिसूचना जारी होने से पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त डीएम एसएसपी सहायक निर्वाचन अधिकारी उप निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अब तक के चुनाव संबंधित किए गए जनपद स्तरीय व्यवस्थाओं की जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे चुनाव की घोषणा होने के तत्काल बाद सकुशल नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराया जा सके राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव संपन्न करेंगे।
उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक प्रदेश में 760 नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत 14,684 पदों पर चुनाव कराया जाएगा बता दें कि उत्तर प्रदेश में
राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों के बीच नगर निकाय चुनाव से संबंधित एक अहम वीडियो कनफ्रेश कर निर्देश दिये।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीडियो कानफ्रेस कर गोरखपुर एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एडीएम वित्त राजेश सिंह अपर नगर आयुक्त संजय शुक्ला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह उप निर्वाचन अधिकारी जगनारायण मौर्य गोरखपुर नगर निगम सहित प्रदेश में 760 नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत 14,684 पदों पर चुनाव कराया जाएगा।
यूपी में नगर निगम के 17 मेयर 1420 पार्षद और नगर पालिका परिषद के पद 199 अध्यक्ष व 5327 सदस्य और नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का चुनाव होना है इसके लिए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती होनी है नगर निगम के अंतर्गत 17 महापौर व 1420 पार्षदों के पदों पर ईवीएम से निर्वाचन कराया जाएगा जबकि अन्य सीटों पर चुनाव के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा यूपी चुनाव आयुक्त के मुताबिक, संवेदनशील इलाकों में एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चरण वध जनपद वार पुलिस बल आवश्यकतानुसार समय से उपलब्ध कराया जाएगा
अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन जिसकी तैयारियां सभी डीएम, एसएसपी, एसपी अपने-अपने जनपद का पूर्ण रखें जिससे सकुशल नगर निकाय चुनाव संपन्न कराया जा सके।