Sun. Dec 22nd, 2024

गोरखपुर- गोरखपुर के बेलीपार थाना अंतर्गत पढ़ने वाले जीतपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से 12 लाख की लूट कर के सनसनी मचा दी है।वाराणसी फोरलेन पर जीतपुर गांव के पास रविवार रात दो बाइक पर सवार पांच बदमाश युवक से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने इस दौरान धक्का देकर बाइक गिरा दी थी।एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर लूट का केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पीड़ित ने कई बार अपने बयान को बदला है। हवाला और लूट दोनों ही बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है।

अब तक की पूछताछ में पीड़ित ने कई बार अपने बयान को बदला है, इस वजह से पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस को हवाला के धंधेबाज होने की आशंका है। फिलहाल, बेलीपार पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों पर लूट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस लूट और हवाला दोनों ही बिंदु पर काम कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।