गोरखपुर। आर्य नगर में बरात में डांस करने को लेकर हुए विवाद में दो दोस्तों को चाकू मारा गया था। CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो हमलावरों की पहचान नगर निगम के संविदा सफाई कर्मी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सूरजकुंड से बारात आईथी, गंगेज तिराहा से बरात उठने के बाद उसमें शामिल महिलाएं व परिवार के लोग डांस करते हुए आगे बढ़ रहे थे।
मोहल्ले में सड़क किनारे शोभित व अन्य दोस्तों के साथ खड़े रोहित से डांस करने को लेकर बरात में शामिल युवकों से विवाद हाे गया। कहासुनी के बाद हुई मारपीट में दोनों तरफ के तीन लोग चोटिल हो गए।
विज्ञापन
घटना के बाद रोहित चला गया और कुछ देर बाद अपने अन्य साथियों को लेकर पहुंचा तो पुरुषोत्तम दास की कोठी के पास दोबारा मारपीट हुई, जिसके बाद बरात में शामिल युवकों ने रोहित व शोभित पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद बरात में भगदड़ मच गई। दोस्तों की मदद से परिवार के लोग दोनों को जिला अस्पताल ले आए, जहां डाक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया था।सफाई सुपरवाइजर की मदद से हुई पहचान
मारपीट का सीसीटीवी कैमरा फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने घटना की जानकारी देते हुए चाकू मारने वाले युवकों के बारे में बताया। छानबीन करने पर पता चला कि दोनों संविदा सफाईकर्मी हैं। जिसके बाद पुलिस ने सफाई सुपरवाइजर को बुलाकर फुटेज दिखाया तो पता चला कि वे अंधियारीबाग के रहने वाले हैं।