Sun. Dec 22nd, 2024

संगीत के सुरों के साथ सदाबहार रहा किशोर कुमार फेस्टिवल

मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा किशोर कुमार की फाइवर से बनी 6.4 फिट्ट की प्रतिमा

(सुनय पांडेय)गोरखपुर । किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी एवं अनुदीप क्रिएशंस के तत्वावधान में किशोर कुमार का जन्म दिवस चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल  के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को चौथे दिन चार अगस्त को बड़े धूमधाम से नवोदित गायक कलाकारों द्वारा किशोर कुमार के गीतों को गाकर उनका जन्मदिन मनाया ।

गोरखपुर । किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी एवं अनुदीप क्रिएशंस के तत्वावधान में किशोर कुमार का जन्म दिवस चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल  के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को चौथे दिन चार अगस्त को बड़े धूमधाम से नवोदित गायक कलाकारों द्वारा किशोर कुमार के गीतों को गाकर उनका जन्मदिन मनाया ।

आपको बताते चलें कि पहले दिन डांस, दूसरे दिन किशोरम अंताक्षरी एवं रेट्रो फैशन शो, तीसरे दिन पर्यावरण को समर्पित रहा और चौथे दिन शुक्रवार को नये पुराने उभरते गायक कलाकारों द्वारा किशोर कुमार के गीतों को गाकर संगीयमय श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक मा. प्रदीप शुक्ला के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन व फाइबर की बनी किशोर कुमार की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया गया तत्पशचात कलाकारों ने केक काटकर जन्मदिवस को मनाया । उसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी और कार्यक्रम के बीच बीच में किशोर कुमार से जुड़े सवालों को पुछा गया और सही जवाब देने वालों को पुरस्कार के रूप में गिफ्ट दिया गया । कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसायटी की सचि्व व कार्यक्रम की संयोजिका दीप्ति अनुराग ने किया । विशिष्ट अतिथि एसपी ट्रैफिक श्यामदेव उपस्थित रहे । कलाकारों में सबसे पहले आभाष ने मेलोडिका पर किशोर दा के धुन बजाई उसके बाल आर्नव ने “फिर वही राय है…”गीत पेश करके अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । 

       कार्यक्रम में कुल 27 गायक कलाकारों ने प्रतिभाग किया जिसमें विशाल गुप्ता ने “तेरा मुझसे है पहले का नाता…” गाकर शमां बांधा तो शशि पांडेय ने ओ मेरे दिल के चैन,निखिल यादव दिल क्या करे,अमन शर्मा मेरा जीवन कोरा कागज,अलंकृता ने चिट्ठिए….अर्पिता पांडेय मेरे मेहबूब..,युवराज अगर तुम ना होते गाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी तो वहीं श्रेष्ठ श्रीवास्तव, कुशुम यादव,सार्थक राय,शिक्षा चौहान, रेणूका शर्मा,प्रियांजलि गुप्ता, एफडी आलम,एसपी उपाध्याय,हिमांशु, संदीप टेकड़ीवाल,डा.राजेश पांडेय,देवेंद्र कौर आदि कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया ।

       कार्यक्रम मे सहयोग शशिकांत गुप्ता, हर्ष तिवारी,तरंजीत सिंह,पवन सिंह,प्रवीन श्रीवास्तव, प्रफुल्ल नागरकर,नवीन श्रीवास्तव, बेचन सिंह पटेल,अनीता श्रीवास्तव, आचार्य मुकेश,अमित बथवाल, ध्रुव श्रीवास्तव,अनुप सर्राफ,नीतिन मातन हेलिया,राजू जायसवाल, संजीव कुमार सर,डा.अनुराग श्रीवास्तव,डा.दलजीत सिंह,चेतन चौधरी,सौरभ सिंहडा. दुर्गेश श्रीवास्तव आदि का रहा।