Sun. Dec 22nd, 2024

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा दिव्यांग/वीआईपी वोटरों किया जाए चिन्हित

(सुनय पांडेय)गोरखपुर।सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर  मृणाली अविनाश जोशी

गोरखपुर।सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर  मृणाली अविनाश जोशी

सदर तहसील अंतर्गत  विधानसभा ग्रामीण, शहर विधानसभा  पिपराइच विधान सभा और आशिक कैंपियरगंज विधानसभा के सुपरवाइजर के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि सभी सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ सामंजस्य बनाकर विकलांग, वीआईपी वोटर को चिन्हित करे 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य करें। 

तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर  मृणाली अविनाश जोशी ने

सुपरवाइजरो  से कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य निर्वाच आयोग की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूरे कर चुके युवक युवतियों के नाम मतदाता सूची में शामिल होने चाहिए। विधानसभा वार सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र के वीआईपी वोटरों को चिन्हित करे साथ में विकलांग मतदाताओं को चिन्हित कर टैक करने का कार्य करे जिससे मतदान के दिन विकलांग मतदाताओं को ले जाने के लिए बूथ वार व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर 

 ने सभी सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि दिए गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए अपने-अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक से निर्वहन करें जिससे अधिक से अधिक  मतदाता मतदाता सूची में जुड़ सकें और विकलांग और  वीआईपी मतदाता चिन्हित हो सके हर एक सुपरवाइजर का यह दायित्व है कि अधिक से अधिक मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करें सूची बनने के बाद किसी भी सुपरवाइजर के क्षेत्र से शिकायत नहीं आनी चाहिए की मतदाता सूची से हमारा नाम काट दिया गया है कहा कि सभी बूथ लेबिल अधिकारी अपने-अपने बूथ पर विशेष नजर रखें और जो वंचित लोग हैं जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। जिन लोगों के नाम दो-दो जगह मतदाता सूची में है उनके नाम एक जगह से पृथक कर दिए जाएं। हर सुपरवाइजर का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि अधिक से अधिक  नए मतदाताओं का नाम जोड़ा जाए।और विकलांग, वीआईपी वोटरों को चिन्हित किया जाए।