दो गौ तस्करों पर लगा गेंगस्टर
गोरखपुर। सिकरीगंज जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधी बबलू कैश मिया पुत्र कैश मिया निवासी ग्राम सपहा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर जिसका एक विधि विरूद्ध गैंग है, के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । उक्त गैंग का लीडर बबलू कैश मिया स्वयं है तथा गैंग के सदस्यों 1. जुमराती पुत्र बसीर निवासी नकौडी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर है । जिनका एक संगठित गिरोह है, जो स्वयं व अपने गिरोह के सदस्यों के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर अंतर्जनपदीय गो-तस्करी की घटनाएँ कारित किये है । गिरोह के सरगना एवं सदस्यों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है जिसके कारण गिरोह के सरगना एवं इसके सदस्यों को स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं अपराध पर लगाम लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट प्राप्त कर थाना सिकरीगंज पर गैंगेस्टर की प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर बबलू कैश मिया एवं गैंग के अन्य सहअभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।