Sun. Dec 22nd, 2024

(सुनय पांडेय) गोरखपुर! गोरखपुर में गैंग रेप हुआ है वह भी एक लड़की का जो रात में ऑटो करके गोरखपुर स्टेशन से अपने घर को जा रही थी तभी नौसर के पास एक युवक उसके साथ जबरदस्ती किया उसको खींचकर अपनी गाड़ी पर बैठाया और फिर एकला बांध ले गया वह एकला बांध जहां पर हमेशा सन्नाटा पसरा रहता है उसी बगिया में उसके चार और दोस्त इंतजार कर रहे थे घटना तकरीबन 3:30 बजे बुधवार रात की बताई जा। बारी बारी से उन लड़कों ने इस लड़की को नोचा। उसकी अस्मत को तार-तार किया और फिर वह फरार हो गए। लड़की ने पुलिस को फोन मिलाएं तत्काल पुलिस वहां पर पहुंची। पूरी आपबीती बताई। लड़की के निशानदेही पर गिड़ा पुलिस और राजघाट पुलिस की संयुक्त टीम दबिश देने गई तभी यह दुष्कर्मी लड़के उनके ऊपर फायर करने लगे जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें इस गैंगरेप के मुख्य आरोपी प्रदुमन निषाद को पैर में गोली लगी बाकी चार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाकी के नाम हैगोली उर्फ आकाश , छोटई उर्फ परमात्मा, तारकेश्वर 

एनकाउंटर में घायल मुख्य आरोपी प्रदुमन निषाद

अभियुक्तगण के पास से एक अदद 12 बोर का तमंचा , एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद फायर शुदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । मुठभेङ के दौरान पुलिस पार्टी में शामिल कां0 शिवओम शुक्ला घायल हो गये । घायल अभियुक्त प्रदुयम्न निषाद व का0 शिवओम शुक्ला को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

एसएसपी गोरखपुर डॉ० गौरव ग्रोवर