Sat. Dec 21st, 2024
बैठक करते हुए नगर आयुक्त

नालों पर अतिक्रमण को जल्द से जल्द ध्वस्त कराएं _ नगर आयुक्त

गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल नगर निगम सभागार में नगर निगम के समस्त अधिकारियों जोनल अधिकारियों जोनल सेनेटरी अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी समस्त सफाई निरीक्षक एवं समस्त अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता के साथ बैठक कर वर्षा ऋतु से पूर्व नाले एवं नालों की सफाई को जल्द से जल्द पूर्ण कराए इसके अलावा महानगर के विभिन्न स्थानों पर जहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है वहां विशेष स्थिति में नालों की सफाई एवं नाले पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कराए जाने हेतु संबंधित जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया गया समस्त अवर अभियंताओं को अपने से संबंधित सेंपबेल व पंपिंग सेट की मरम्मत कराने तथा समस्त मूल सिंह सेंटरों पर ऑपरेटर की तैनाती और डीजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया गया जिन स्थानों पर नालों का लेवल ऊंचा है वहां पर विहोल कराने हेतु समस्त अभियंताओं को आदेशित किया गया महानगर में अत्याधिक जलभराव वाले नाले जैसे कि सावित्री हॉस्पिटल नाला गीता प्रेस नाला जुबली इंटर कॉलेज नाला एवं मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास का नाला की सफाई दोबारा कराने हेतु संबंधित जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया गया समस्त अभियंता एवं जोनल अधिकारी जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर तैयारी प्रारंभ करा दें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अभियंता एवं जोनल अधिकारी जिम्मेदार होंगे।