(सुनय पाण्डे)
गोरखपुर!गोरखपुर में अपराधी और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है। गोलियां चली है। गोरखपुर के बेलीपार थाना अंतर्गत 12 लाख की लूट में पहले 3 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके किसी का तहत पुलिस एक मुहीम मना कर बाकी फरार अपराधियों पर शिकन जक्सन के लिए कार्रवाई की है।
अभियुक्तों से हुई पुलिस मुठभेड़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद अवैध तंमचा 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद
1. राज पंडित उर्फ गोविन्द उपाध्याय पुत्र त्रियुगी उपाध्याय निवासी पगार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 2. शुभम पाण्डेय पुत्र बेरुडिहा निवासी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर घायल हो गये । घायल अभियुक्तों को ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज लाया गया है, घायलों की स्थिति सामान्य है ।
कब्जे से 0.315 बोर का 01 अवैध तंमचा, 01 फॉयर कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस और 01 अवैध पिस्टल, 01 फॉयर कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है ।
इस गिरफ्तारी में गोरखपुर की बलीपार पुलिस और स्वाट टीम की प्रमुख भूमिका रही है।