Sat. Dec 21st, 2024

महिला थाना के परिवार परामर्श केंद्र ने चार अलग-अलग परिवारों को टूटने से बचाया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा 1. सहिबुन पत्नी परवेज आलम 2. खुश्बू पत्नी वेद प्रकाश 3. शर्मिला पत्नी गौतम निषाद 4.  मुस्कान साहनी पत्नी राजेश साहनी के प्रकरण पर लागातार सतत् काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच जो भी मनमुटाव हुआ था जिसमें पति व पत्नी को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दुसरे के साथ रहने को राजी हो गये । पति पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे। इस प्रकरण में काउंसलर प्रिया कुमारी, योगेंद्र कुमार गौड़,अमन सिंह,मेनका अग्रहरि,परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर प्रभारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मिथिलेश कुमारी राय, हेड कांस्टेबल कौशल्या चौहान,आरक्षी रेनू उपाध्याय, आरक्षी रंजू मिश्रा,आरक्षी रीतू सिंह की भूमिका सराहनीय रही। आदि के द्वारा  सफल प्रयास कर इस मामले को देखा गया। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना  करते हैं।