गोरखपुर का सबसे हाईटेक और वीवीआइपी थाना लगभग बनकर तैयार
गोरखपुर! थाना गोरखनाथ/यह गोरखपुर जिले का सबसे हाईटेक और वीवीआईपी थाना गोरखनाथ है जो लगभग बनकर तैयार है सुविधाएं और विशेषताएं इतनी जानकर हैरान हो जाएंगे।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ थाने का निर्माण काफी दिनों से चल रहा है। गोरखनाथ थाने का 80 प्रतिशत कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। गोरखनाथ थाना अपने आप में एक ऐसा थाना है जो वर्टिकली काफी कम जगह में यूटिलाइज करते हुए 5 मंजिल का यह थाना है। जिसमें एस एच ओ के कक्ष से लेकर रिसेप्शन , सी सी टी एन एस , हवालात, मालखाना, शस्त्रागार , आगंतुकों के बैठने के लिये सुविधा , विवेचको के लिए विवेचक कक्ष की व्यवस्था, एक कॉन्फ्रेंस रूम, लिफ्ट , कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के लिए एक बहुत ही अच्छी बैरक की व्यवस्था, और सब इंस्पेक्टर के लिए भी इसी प्रकार की बैरक का व्यवस्था किया गया है। जो कि एक मॉडर्न बैरक है और
कंपलीटली एयर कंडीशन है। पूरे थाने में फायर फाइटिंग सिस्टम का भी इंस्टॉलेशन किया गया है और बड़े-बड़े पॉण्ड भी बनाए गए हैं। जिनके माध्यम से थाना क्षेत्र के आसपास में भी अगर अग्निशमन को किसी प्रकार की पानी की जरूरत पड़े तो वहां से वह ले सकता है रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से पानी को इकट्ठा भी किया जाएगा। पूरे थाने की छत पर इलेक्ट्रिक सोलर पैनल भी लगाए जा रहे हैं जिस से कम बिजली खर्च हो , और वॉच टावेर्स भी बन रहे है जिससे शहर का विहंगम दृश्य देखा जा सके । एक अच्छे अत्याधुनिक मेस का भी निर्माण किया गया है।