गोरखपुर! गोरखपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल 8 अगस्त यानी कि मंगलवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे आपको बताते चलें कि आजमगढ़ में प्राइवेट स्कूल में हुई घटना के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आजमगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में एक लड़की ने खुदकुशी कर ली थी जिसमें उसके मां-बाप की तहरीर पर प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार किया गया। इस घटना की वजह से प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने अपनी एक एकजुटता दिखाते हुए यह निर्णय लिया कि 8 अगस्त को सभी प्राइवेट कॉलेजों को बंद रखा जाएगा, चाहे वह यूपी बोर्ड हो सीबीएससी आईसीएससी या फिर कोई और यानी गोरखपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में 8 अगस्त को बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल।