(सुनय पांडेय)
गोरखपुर। वंदे भारत के बाद अब गोरखपुर को मिलेगी भगवा रंग की अमृत भारत। अमृत भारत ट्रेन अपने आप में सेमी हाई स्पीड की होने वाली है जो अयोध्या के श्री राम और मिथिला की सीता माता के स्टेशनों को भी जोड़ेगी। आपको बताते चलें कि दरभंगा से दिल्ली का सफर गोरखपुर वाया अयोध्या होते हुए पूरा किया जाएगा इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के साथ वह भी 130 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से। यह ट्रेन तीन 30 दिसंबर को शुरू होगी।
अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी देकर रवाना करेंगे इसके बाद गोरखपुर में इसका भव्य स्वागत किया जाएगा ।यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है अमृत भारत ट्रेन के बारे में रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बेहतर करने की दिशा में रेलवे हमेशा नई तकनीक का इस्तेमाल करता है और इसमें भी किया गया है। जिसे देखते हुए ट्रेन में पुश पुल ट्रेन की नई सुविधा शुरू करने की तैयारी है इसमें ट्रेनों का एक्सीलरेशन और दी एक्सीलरेशन फास्ट होगा ट्रेन की स्पीड भी काफी बेहतर है।
यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से चलेगी जर्क फ्री सेमी परमानेंट, व्हीलचेयर के लिए स्पेशल रैंप डिजाइन किए जाएंगे सेंसर वाले वाटर टैप होंगे ,अनाउंसमेंट सिस्टम से लैस होगी यह ट्रेन, लाइट वेट पोर्टेबल टेबल होंगे।
सबसे बड़ी खासियत इस ट्रैन की यह है कि यह डबल इंजन से चलेगी वंदे भारत की तरह पुशपुल ट्रेनों में भी दोनों तरफ पावरफुल इंजन डिजाइन लगेंगे। आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचेगा वहीं पीछे वाला उसे धक्का देगा। दोनों इंजनों के संचालित होने से ट्रेन की गति बढ़ जाएगी। ट्रेन स्टेशनों पर जिस गति से रुकेगी उसी रफ्तार से वह पिकअप भी पकड़ लेगी। अमृत भारत ट्रेन में पूरी तरह से यात्रा सुरक्षित होगी ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी वहीं वंदे भारत की तरह दो इंजन इसमें लगे होंगे लेकिन इसकी विशेषता अलग होगी जो यात्रियों को अतिरिक्त खास सुविधा प्रदान करेगी। शुरुआती तौर पर ट्रेन में सिर्फ स्लीपर और जनरल के कोच ही लगेंगे एक ट्रेन की रैक में स्लीपर के 12 जनरल के आठ और एक-एक पर्सनल यह और ब्रेक यह सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।