Sat. Dec 21st, 2024

गोरखपुर।उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से लगातार कई वर्षों से पहली नवंबर से पूरे एक माह तक यातायात माह का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता को बढ़ाया जा सके जिससे कि आमतौर पर लगने वाले जाम से भी निजात पाया जा सके तो वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को भी काम किया जा सके। इसी अवसर पर गोरखपुर में भी यातायात माह का आगाज किया गया।

जिसमे एडीजी जोन ने वहान जत्था को पुलिस लाइन से हरी झंडी देकर अलग-अलग इलाकों के लिए रवाना किया।

यातायात माह के वाहन जत्था को पुलिस  लाइन से हरी झंडी एडीजी जोन अखिल कुमार ने रवाना किया इस दौरान आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई सहायक  पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा घनश्याम पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक  ट्रैफिक श्याम देव क्षेत्राधिकार कोतवाली अनुराग सिंह जगत नारायण सहित बड़ी संख्या में ट्रैफिक के जवान मौजूद रहे।