(सुनय पांडेय)
गोरखपुर! जहां एक तरफ 2023 बीता जा रहा है तो वहीं दूसरे तरफ 2024 के सूरज का आगाज हो नहीं वाला है। नए साल का जश्न एक हफ्ता पहले से ही लोगों ने मनाना शुरू कर दिया है ऐसे में लगातार गोरखपुर पुलिस की ओर से रात्रि वाहन चेकिंग का अभियान चल रहा है जिसमें यातायात पुलिस काफी सकरी नजर आ रही है। हर चौराहे पर पुलिस तैनात है जो इस बात की चेकिंग कर रही है कि कोई शराब पी के तो गाड़ी नहीं चल रहा है ऐसी ही चेकिंग बीती शुक्रवार की रात को की गई जिसमें 19 वाहनों के चालकों पर कार्रवाई की गई।
यह सभी शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। प्रत्येक चालकों को ब्रेथ एनीलाइजर की मदद से चेक किया जा रहा था। बात करें अगर इस अभियान की तो यह लगातार एक सप्ताह से भी ज्यादा चलने वाला है। इसी चेकिंग अभियान के क्रम में शराब की दुकान पर बाहर झुंड बनाकर मदिरा का सेवन करने वाले लोगों पर भी पुलिसिया शिकंजा कस्ता दिख रहा है।