थाना सिकरीगंज पहुंचते ही कराया प्रभारी निरीक्षक मनीष यादव ने लोगों को सुरक्षा का एहसास!
त्योहारों के मद्देनजर किया पैदल मार्च!
गोरखपुर/ सिकरीगंज थाने के नवागत थाना प्रभारी मनीष यादव ने एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर थाने का चार्ज लेने के बाद पूरे एक्शन में नज़र आ रहे है पहले थाने को समझा वहां के पुलिस कर्मियों को जाना अब सिकरीगंज क्षेत्र के लोगो को भी फ़ोर्स के साथ एक एक गली मोहल्ले में पैदल गस्त करके ये संदेश जरूर दे दिया है की पुलिस की नज़र हर एक व्यक्ति पर है साथ ही दुकानदारों व्यापारियों और क्षेत्र की जनता को ये एहसास जरूर दिला दिया है कि सिकरीगंज पुलिस हर वक्त उनके साथ है पैदल गस्त के दौरान थाना प्रभारी सिकरीगंज मनीष यादव ने क्षेत्र के लोगो से रुक रुक कर बातचीत भी किया थाना प्रभारी आमजनमानस से ये कहते दिखे की आप सभी निर्भिक होकर अपना अपना काम करे आपकी पुलिस आपके साथ है। आपको बता दे की नवरात्र और रमजान की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में सिकरीगंज पुलिस लगातार धार्मिक स्थलों पर गस्त करके आमजन में सुरक्षा का एहसास करवा रही है। थाना प्रभारी सिकरीगंज ने फ़ोर्स के साथ संतकबीरनगर बॉर्डर कुवानो पूल पर घेराबंदी करके दो पहिया चार पहिया वाहनों की संघन चेकिंग किया जो भी संदिग्ध व्यक्ति नज़र आया उसकी जामातलाशी वाहनों के कागजात आने जाने का कारण पूछा गया पुलिस के संतुष्ट होने पर ही उस व्यक्ति को जाने दिया गया। खैर पुलिस की इस तरह की सक्रियता अपराध करने वालो के लिए एक सबक भी है कि पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है अपराध किया तो बख्से नही जायेगे।