Sat. Dec 21st, 2024

गोरखपुर थाना कोतवाली!लड़की के साथ छेड़खानी और उसका फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले अभियुक्त पर कोतवाली पुलिस की गाज गिरी है। इस मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस के आला अधिकारी सहित रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 अभय कुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 62/23 धारा 354, 384, 506 भा0दं0सं0 थाना कोतवाली से संबंधित अभियुक्त सहजादे पुत्र स्व0 अब्दुल करीम निवासी धम्माल थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को मोहल्ला धम्माल थाना कोतवाली, गोरखपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –  दिनांक 15.02.2023 को समय 21.02 बजे वादिनी की तहरीरी सूचना बावत विपक्षी सहजादे उपरोक्त द्वारा वादिनी की पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए शादी करने तथा शादी न करने पर पाँच लाख रूपये की माँग करते हुए जान माल की धमकी देने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया । आज दिनांक-16.02.2023 को मुकदमा उपरोक्त की वादिनी द्वारा जरिये दुरभाष सूचना दिया गया कि मुकदमा उपरोक्त का अभियुक्त साहजादे मेरे घर पर आकर मुकदमा लिखवाने कि बात को लेकर विवाद कर रहा है । इस सूचना पर उ0नि0 श्री अभय पाण्डेय मय हमराहीयान के अभियुक्त उपरोक्त को वादिनी मुकदमा के घर मोहल्ला धम्माल थाना कोतवाली, गोरखपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1. सहजादे पुत्र स्व0 अब्दुल करीम निवासी धम्माल थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर । 

गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण –

1-मु0अ0सं0 62/23 धारा 354, 384, 506 भा0दं0सं0 थाना कोतवाली गोरखपुर ।

दिनाँक घटना- अ0त0

आपराधिक विवरण-

क्रं0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

1. 62/23 354, 384, 506 भा0दं0सं0 कोतवाली गोरखपुर

अभियुक्त हिरासत पुलिस का दिनांक व स्थान-

दिनांकः 16.02.2023 को समय 12.00 बजे मोहल्ला धम्माल थाना कोतवाली, गोरखपुर । 

गिरफ्तारी में शामिल टीम-

1. उ0नि0 श्री अभय पाण्डेय थाना कोतवाली,गोरखपुर ।

2. उ0नि0 श्री सुनील कुमार सिंह थाना कोतवाली, गोरखपुर ।

3. म0कां0 ज्योति गौड़ थाना कोतवाली,गोरखपुर ।