Mon. Dec 23rd, 2024

शातिर अपराधी अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार .
 गोरखपुर! थाना राजघाट- डॉ0 विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे आपरेशन पाताल अभियान/निर्देश के क्रम में व  कृष्ण कुमार विश्नोई ,पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व श्री विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व संजय कुमार मिश्र  थाना प्रभारी  थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27/05/2022 को आपरेशन पाताल के तहत थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र द्वारा एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ अभियुक्त अनिल चौहान पुत्र स्वर्गीय परिखन चौहान उम्र करीब 25 वर्ष  निवासी जवाहिरचक नौषड थाना गीडा  जनपद गोरखपुर को राजघाट पुल के नीचे बैकुंठधाम घाट समय करीब 12:05 बजे गिरफ़्तार किया गया जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 134/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।