गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी , आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 1 सुरेश मिश्रा, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 01 अरविंद कुमार मिश्रा , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 03 ज्ञान प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 04 हृदयराम, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 अरविंद सिंह , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 07 के.के सिंह एंव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02 कैम्पियरगंज मिथिलेश कुमार* के साथ अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी जा रही दबिश के क्रम में आज दिनाँक 12/11/21 को थाना राजघाट अन्तर्गत अमुरतानी में दबिश की कार्यवाही की गई।लहन को नष्ट करने के लिए नगर निगम गोरखपुर के सहयोग से 02 जेसीबी लगवाया गया है।
अब तक कुल 05 बोरो में लगभग 350 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हो चुका है।
लगभग 25000 किग्रा लहन नष्ट किया जा चुका है।
बड़े पैमाने पर एक बड़ा पिकअप भर कर शराब बनाने का उपकरण बरामद किया जा चुका है।
दबिश की कार्यवाही अभी जारी है।