Mon. Dec 23rd, 2024

गोरखपुर- जिले में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 चौरीचौरा हृदयराम चौधरी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7  कृष्ण कुमार सिंह ,  आबकारी निरीक्षक  क्षेत्र 05  अरविंद सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 राकेश त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मिथिलेश कुमार ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 गोला अमित श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3  बांसगांव ज्ञान प्रताप सिंह एवम प्रवर्तन 2 मय स्टाफ की संयुक टीम द्वारा  अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न  संदिग्ध स्थलों पर दी जा रही दविश के क्रम में आज  कटहरिया  थाना झंगहा में दबिश की कार्यवाही की गयी। दविश के दौरान 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई,औऱ लगभग 8 क्विंटल लहन   मौके पर नष्ट किया गया और 15 भट्ठिया तोड़कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धारा में 3 अभियोग पंजीकृत किया गया।