Mon. Dec 23rd, 2024

गोरखपुर -परीक्षा का परिणाम अनुकूल ना आने के कारण घर छोड़कर गए लड़के को कैंट पुलिस ने राजकोट गुजरात से किया बरामद!

जी आपको बता दें परीक्षा का परिणाम अनुकूल ना आने के कारण एक लड़का घर छोड़कर फरार हो गया जिसको लेकर परिवार उसकी तलाश करता रहा यह मामला 2018 का है तब से पुलिस मामले की जांच कर रही थी तस्वीर कर रही थी लेकिन कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो पा रही थी इसी भी लड़के के बड़े भाई ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सर लायंस टीम की मदद से इस लड़के की फिर से तलाश शुरू की गई पता चला कि उसके आधार कार्ड से एक सिम खरीदा गया है तथा टेलीग्राम App इंस्टॉल किया गया है बस फिर क्या था गुजरात के राजकोट पहुंची और पता चला यह लड़का पिज्जा हट में काम करता है पुलिस ने उसे बरामद कर लिया और आज कैंट थाने ले आई जहां पर उन्होंने लड़के को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया या जानकारी हमें एसपी सिटी सोनम कुमार ने थाने में प्रेस वार्ता कर दी!