Mon. Dec 23rd, 2024

 

बस्ती जिले के एक गांव में एक हादसा कहर बनकर एक परिवार पर इस तरह बरपा की परिवार के 4 सदस्यों में से तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के जमुनीजोत गांव मे पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट मे आने से माॅ समेत तीन मासूम गम्भीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को आस्पताल मे भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने 4 में से 3 सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया,जबकी एक का इलाज निजी चिकित्सक के अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल जमुनीजोत गांव निवासी रामपाल की तीस वर्षीय पत्नी मैना देवी रविवार की दोपहर करीब बारह बजे खाना खा कर अपने सात वर्षीय पुत्री चांदनी,पल्लवी पांच वर्ष एंव एक वर्षीय पुत्र प्रेम के साथ कमरे मे आराम करने जा रही थी। कमरे मे पंहुच कर मैना देवी अपने एक वर्षीय बेटे प्रेम को गोद मे लेकर टेबल फैन पंखे का प्लग बोर्ड मे लगा रही थी। अचानक करंट की चपेट मे आ गई। माॅ को तडपता देख दोनो बिटिया चांदनी और पल्लवी माॅ को छुडाने लगी। जिसे चारो करंट की चपेट मे आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद परिजन इलाज के लिए बहादुरपुर सीएचसी लेकर गये जहा चिकित्सक ने मैना देवी,चांदनी, एंव बेटे प्रेम को मृत घोषित कर दिया। जबकी पल्लवी का इलाज विशेषरगंज कस्बे मे निजी चिकित्सक के अस्पताल पर चल रहा है।जहां उसकी हालत बेहद ही नाज़ुक बताई जा रही है।

पूरी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने घटना में हुए मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना बेहद दर्दनाक थी जिसमें 3 की तो मौत मौके पर ही हो गई और घायल बच्ची का इलाज चल रहा है!