(सुनय पांडेय)
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस ऑफिस प्रांगण में किया पौध रोपण सहयोगी अधिकारियों पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई डीएफओ विकास यादव पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने भी किया पौध रोपण।
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने पौधरोपण कर कहा कि पौध रोपन कर पौधे का सुरक्षा करना बेहद जरूरी एसएसपी ने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया पुलिस आफिस पर आम बरगद व नीम का पेड़ लगाकर उन्होंने पौध रोपण अभियान की शुरूआत की।
उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है इसलिए उससे बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पेड़- पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है ।
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे जहां हमारे स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है वहीं पेड़-पौधे हमारे लिए अनेक प्रकार की औषधियां भी प्रदान करते है। पुलिस जवानों से कहा की उन्हें भी एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए।
अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज लगाए पौधे कल पेड़ होंगे तो खुद के मन को भी शांति मिलेगी। इसलिए पौधे जरूर लगाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव डीएफओ विकास कुमार यादव भी पौध रोपण किए।