(सुनय पांडेय)
गोरखपुर! सीएम सिटी में दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या से मची सनसनी। गोरखपुर के तुर्कमानपुर इलाके में दिनदहाड़े युवक की चाकू से गोंद गोंद कर हत्या की गई है। इस वारदात में पूरे इलाके में सनसनी मचादी है। घटना तकरीबन 5:00 की है।
वहीं पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से सुरक्षा के लिहाज से घेर लिया है। मामला थाना राजघाट क्षेत्र के नॉर्मल टैक्सी स्टैंड के पास का हैं। मृतक का नाम अजीम बताया जा रहा है एक होटल का मैनेजर था। ये घटाना नॉर्मल टैक्सी स्टैंड के पास कब्रिस्तान वाली गली मे दिनदहाड़े 40 वर्षीय युवक की चाकूओ से गोदकर कुछ लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी मचा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम मोहम्मद अजीम पुत्र स्वर्गीय अकील अहमद जो राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर का रहने वाला था.पैसे के लेनदेन को कुछ लोगों से इसका विवाद चल रहा था. और आज दिन मे 5 बजे के करीब गुड्डू कबाड़ी अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अजीम को घेर लिया और दिनदहाड़े दौड़कर उसकी चाकूओ से गोद कर हत्या कर दिया. वही राजघाट पुलिस दो संदिग्धो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है l
विज्ञापन
मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूतो को इकट्ठा किया. वही घटनास्थल के आसपास काफ़ी खून पसरा हुआ था।बताया जा रहा है कि पैसों की लेनदेन को लकर गुड्डू कबड्डी और अजीम में आपसी विवाद चल रहा था ऐसे में राजघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर गुड्डू कबड्डी ने अपने साथी के साथ मिलकर अजीम की चाकुओं से गोद गोंद कर हत्या कर दी।