Sun. Dec 22nd, 2024

अप्रैल महीने के अंदर ही नाले का निर्माण हो जाए पूरा/ नगर आयुक्त

(सुनय पांडेय)

गोरखपुर नगर आयुक्त  गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा साइकिल से गोरखनाथ क्षेत्र में लगन पैलेस मैरिज हॉल से हरियाली मैरिज हाउस होते हुए निर्माणाधीन बसियाडीह नाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर नगर आयुक्त  द्वारा नाराजगी जताई गई और सहायक अभियंता एवम अवर अभियंता को सख़्त निर्देश दिए गए कि हर हाल में 30 अप्रैल तक नाले का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाय, अन्यथा कि स्थिति में संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।

रसूलपुर दशहरी बाग के आगे कुछ लोगो द्वारा अपने घरों से आगे बढ़कर सड़क पर अतिक्रमण कर निर्माण करा लिया गया है, जिससे सड़क पतली हो गई है, नगर आयुक्त महोदय द्वारा सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि ऐसे अवैध निर्माण को हटवाकर एंड टू एंड नाली निर्माण सुनिश्चित कराएं।निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता  संजय चौहान, सहायक अभियंता  शैलेश कुमार, अवर अभियंता अतुल कुमार व  राजकुमार तथा संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।