किरण नंदगिरी (महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा)
गोरखपुर -बदलाव ही प्रकृति का नियम है। वक्त के साथ जमाना बदल रहा है। किन्नर समाज के प्रति लोगों को भी अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। क्योंकि किन्नर भी समाज का ही एक हिस्सा हैं। इस भावना को लेकर समाज मे एक परिवर्तन की लहर लाने वाली किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी हम किन्नरों की अभिभावक हैं। जिनका आगमन 24 सितंबर को गुरु गोरक्षनाथ जी की पावन भूमि पर हो रहा है।
24 सितंबर 2021, शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आ रही किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी पहुचेंगी। 24 सितंबर को वे दिल्ली से गोरखपुर एयरपोर्ट पर प्रातः 8:30 बजे पहुंचेंगी। यहां से कार द्वारा बाबा गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लेंगी और सीएम योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात करेंगी। तत्पश्चात इनका काफिला गोरखनाथ मंदिर से निकल कर ओवरब्रिज देते हुए धर्मशाला बाजार, यातायात कार्यालय तिराहा से होते हुए गोलघर काली मंदिर पर पूजा अर्चना करेंगी। इस दौरान इनका जगह जगह स्वागत किया जाएगा। गोलघर स्थित इंद्रा चेतना तिराहे पर कई संस्थान व संगठनों द्वारा उनका स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा।। 25 सितंबर को आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी शहर के कुछ प्रसिद्ध व प्रबुद्धजन और व्यापारियों से मुलाकात करेंगी। फिर यहीं से पीपीगंज के लिए रवाना हो जाएंगी। पीपीगंज में शनिवार को किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर बनने के बाद पट्टा अभिषेक करवा कर आई महामण्डलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी को आशीर्वाद देंगी और उनके बनने वाले आश्रम की स्थिति का जायजा लेंगी।