Mon. Dec 23rd, 2024

180 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद लगभग 10000 किग्रा लहन नष्ट किया गया एंव 20 भट्ठियों को तोड़ा गया

गोरखपुर -गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर  कुलदीप मीणा के नेतृत्व मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02 कैम्पियरगंज मिथिलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 सहजनवां आरविंद सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 07 खजनी कृष्ण कुमार सिंह के साथ अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी जा रही दबिश के क्रम में आज *दिनाँक 23/12/21 को थाना राजघाट एवं रामगढ़ ताल अन्तर्गत अमुरतानी में दबिश की कार्यवाही की गयी । कुल 36 पालीथीनों में लगभग 180 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी ।

लगभग 10000 किग्रा लहन नष्ट किया गया। 20 भट्ठियों को तोड़ा गया ..