Mon. Dec 23rd, 2024

गोरखपुर जिले में गुलरिहा इलाके के भटहट-बांसस्थान रोड पर स्थित सत्यम हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस ने संचालक सुभाष निषाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जमानत पर छूटकर बाहर आया था और रविवार को पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी कर ली। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया। इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। एसएसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया है।