सम्भल की गुन्नौर विधानसभा से भाजपा विधायक अजीत कुमार राजू ने एक बार अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया इस बार भाजपा विधायक के दो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुए है जिसमें विधायक ने पूरे सिस्टम को नंगा कर दिया है । अजीत राजू पत्र में आरोप लगाते हैं कि पुलिस लगातार अपराधियों से मिलकर किसानों के पशु चोरी करवा रही है साथ ही किसानों की एफआईआर तक दर्ज नही की जा रही है चारो तरह किसान पुलिस उत्पीड़न का शिकार हो रहा है। भाजपा विधायक सीएम को पत्र लिखते हुए कहते है इन गंभीर मामलों की जांच किसी खुफिया एजेंसी से करवाई जाए क्योंकि 6 महीने बाद चुनाव भी है और जनता के बीच भी जाना है । वही अजीत राजू एक अन्य पत्र में राजस्व विभाग पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते है अजीत राजू कहते है तहसील परिसर में दलालो का कब्जा है हर काम के पैसे वसूले जा रहे है।