गोरखपुर! मामला कोतवाली थाना अंतर्गत का है जहां पर रात में 19 जुलाई को प्रिंस नामक युवक के ऊपर छह हमलावरों ने पिस्टल से गोली चलाई लेकिन वो गोली एक राहगीर को लगी बताया जा रहा है कि उनसे इन अभियुक्तों का पहले से ही विवाद चल रहा था प्रिंस के साथ और इसी बदले की आग ने उन पर हमला करवाया। फिलहाल गोरखपुर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है!