खोराबार क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर दो प्रॉपर्टी डीलरों के बीच हुआ विवाद, चली गोली
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के रामगढ़ उर्फ रजहि पासी टोला ने बीती रात को दो प्रॉपर्टी डीलरों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष ने दूसरे के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी गाली मत रही कि किसी को गोली नहीं लगी है फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ उर्फ रजहि पासी टोला के रहने वाले अमर पासवान अपने साथी विशाल के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे इन दोनों ने पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था आरोप है कि गुरुवार की देर रात 12:30 बजे विशाल अपने 3 अन्य साथियों के साथ अमर के घर पर चढ़ गया और फायरिंग कर दी जिसका वीडियो अमर बना रहे थे कि उसने टारगेट करके गोली दाग दी गाली मत रही की गोली मोबाइल पर लगी और वह बाल-बाल बच गए पीड़ित ने शुक्रवार सुबह को सुबह खोराबार थाने पर तहरीर दी पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।