गोरखपुर- खीरी लखीमपुर में किसानों की हुई मौत के विरोध में प्रियंका गांधी जो कि वहां पर जा रही थी उनकी गिरफ्तारी से आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में गोलघर की सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, राकेश यादव सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान का कहना है कि वर्तमान सरकार किसानों को उत्पीड़ित कर रही है। उनके हक देने के बजाय हत्याएं हो रही हैं। कांग्रेस पार्टी इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले समय में आंदोलन उग्र होगा।