बस्ती – मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार, कब्जे से अवैध अल्प्राजोलाम व नशीला पाउडर बरामद
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार के निर्देशन में उ0नि0 रिजवान अली मय टीम द्वारा जिगिना से समय करीब 14.40 बजे अवैध अल्प्राजोलम व नशीला पाउडर विक्री करते हुये अभियुक्ता सुमित्रा देवी पत्नी स्व0 रामवेलास निवासी जिगिना थाना कोतवाली जनपद को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 350 गोली अल्प्राजोलाम व 150 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया । फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0267/2021 धारा 8/20 NDPS Act बनाम सुमित्रा देवी पत्नी स्व0 रामवेलास निवासी जिगिना थाना कोतवाली जनपद बस्ती के विरूद्ध पंजीकृत कर मा0 न्यायालेय रवाना किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्ता/अभियुक्त का विवरण
1. सुमित्रा देवी पत्नी स्व0 रामवेलास निवासी जिगिना थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र करीब 59 वर्ष
माल बरामदगी –
1. 350 गोली अल्प्राजोलाम व
2. 150 ग्राम नशीला पाउडर व
3. बिक्री के 1500 रूपया बरामद
*आपराधिक इतिहास अभियुक्ता सुमित्रा देवी –*
1. मु0अ0सं0 1673/2013 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 1031/2017 धारा 8/20 NDPS Act थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
3. मु0अ0सं0 0005/2018 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. मु0अ0सं0 0159/2018 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
5. मु0अ0सं0 0388/2019 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
6. मु0अ0सं0 0243/2021 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
7. मु0अ0सं0 267/2022 धारा 8/21 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. निरीक्षक श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. उ0नि0 श्री रिजवान अली चौकी प्रभारी सदर अस्पताल थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. म0उ0नि0 निधि यादव चौकी प्रभारी रोडवेज थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. का0 सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती
5. म0का0 निकिता सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती
6. म0का0 अनीता चौहान थाना कोतवाली जनपद बस्त