Mon. Dec 23rd, 2024

चौकी इंचार्ज इंजीनियरिंग कॉलेज और बीपीओ पुलिस की सक्रियता बच्चा अपने परिवार के बीच पहुंचा

गोरखपुर। चौकी प्रभारी इंजीनियरिंग कॉलेज थाना कैण्ट द्वारा मय फोर्स गश्त के दौरान लगभग 06 वर्ष का बच्चा रोते हुए मिला । बच्चे से नाम, पता पूछने पर बच्चा अपना नाम, पता बताने में असमर्थ था । इस पर चौकी प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे की फोटो बीपीओ ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया माध्यम से तथा साथ ही साथ बच्चे को लेकर क्षेत्र में परीजनों की तलाश की जा रही थी कि इसी बीच जरिए दुरभाष बच्चे के गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त हुई । इस पर चौकी प्रभारी इंजीनियरिंग कॉलेज अमित चौधरी द्वारा जरिये दूरभाष गुमशुदा बच्चों की परीजनों से वार्ता कर उनके थाना कैण्ट परिसर में आने की हिदायत की गई । तत्पश्चात चौकी प्रभारी इंजी0 कालेज मय गुमशुदा बच्चे के थाना कैण्ट परिसर में पहुँचे जहाँ पर बच्चे के परिजन मौजूद मिले । इस पर चौकी प्रभारी द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बच्चे को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया । इस मौके पर बच्चे के परिजनों द्वारा चौकी प्रभारी इंजीनियरिंग एवं उनकी पुलिस फोर्स का भूरि – भूरि प्रसंशा एवं धन्यवाद जाहिर किया गया । चौकी प्रभारी इंजी0 कालेज द्वारा परिजनों को हिदायत किया गया कि अपने बच्चे का अकेले ना छोडे और ध्यान रखे । जिस ऐसी परिस्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो ।