Mon. Dec 23rd, 2024

बेसिक शिक्षा परिसद की लापरवाही से परिक्षारियों की समझ से बाहर हुआ पेपर

बलिया/ बलिया में बेशिक शिक्षा परिषद की बड़ी लापवारही सामने आई है। जहां प्राईमरी की परिक्षाओं के प्रश्नपत्र में हुई गड़बड़ी से परिक्षार्थियों को भारी जहमत उठानी पड़ी। गौरतलब हो की आज प्राईमरी की गणीत की परीक्षा थी जिसमें प्रश्नत्र में अंग्रेजी अंकों (1,2,3) की जगह हिन्दी अंकों (१,२,३) का प्रयोग किया जया था। कक्षा 2,3,4 और 5वीं के प्रश्नपत्र में हुए अंग्रेजी के जगह हिन्दी के अंके के प्रयोग से पेपर बच्चों की समझ से बाहर था। चुकिं बच्चों ने पूरे साल अंग्रेजी के अंकों में पढ़िई की थी व किताबों में भी अंग्रेजी के ही अंक छापे गए थे। फिर गणित का पेपर हिन्दीं के अंकों में आने से परिकक्षार्थि परेशान हो गए। ऐसे में अध्यापकों की सहायता के बाद बच्चों नें अंग्रेजी के अंको का प्रयोग करते हुए पेपर हल किया। बेशिक शिक्षा परिषद की ईस छोटी सी चूक के कारण बच्चों को परिक्षा देनें में बड़ी जहमत उठानी पड़ी।