बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ के समापन समारोह में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर, 28 नवम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छल, छद्म और कुटिलता से सफलता अर्जित करने वाला व्यक्ति कभी जीवन में उंचा स्थान हासिल नहीं कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल की इन्हीं भावनाओं को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव चाहे व्यक्तिगत जीवन में हो चाहे सामाजिक जीवन में, चाहे राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करते है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि हर खिलाड़ी व्यक्तिगत स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रयास करता है। खेल में निरंतर अभ्यास से एक एक गलतियां दूर करते हुए वह आगे बढ़ता है। इसी तरह जब टीम वर्क का कार्य हो तो सभी खिलाड़ी को समन्वय बना कर टीम भावना के साथ परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए निरंतर अभ्यास करें, अपनी सफलता को स्थाई बनाएं।
सीएम योगी रविवार को बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। पंडि़त जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज में प्रांगण में बनाए गए मंच से सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी टोक्यो ओलंपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयासों से भारत से सबसे बड़ा दल ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए गया और सबसे ज्यादा मैडल लेकर आया। यह खिलाड़ियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा किए जा रहे किए गए प्रयासों और खेलो इंडिया खेलो जैसे कार्यक्रमों से संभव हो सका।
*ओलंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओलंपिक में खिलाड़ियों को प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सूबे के 35 हजार खिलाड़ियों के समक्ष सम्मानित किया गया। ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत पदक लाने वाले को 4 करोड़ एवं कास्य पदक लाने वाले को 2 करोड़ दिए गए। प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 25 लाख रुपये दिए गए। इसी तरह पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के लिए स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख, रजत पदक के लिए 20 लाख, कांस्य पद के लिए 15 और प्रतिभाग करने वाले को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
*हर विकास खण्ड में बनेंगे खेल स्टेडियम, मिनी स्टेडियम*
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर स्टेडियम और मिनी स्टेडियम के निर्माण की पहल कर रही है। ग्राम पंचायत स्तर पर ओपेन जिम भी बनाए जा रहे हैं। 54 हजार से अधिक युवक मंगल दल और महिला मंगल दल गठित हैं जिन्हें खेलकूद की सामग्री उपलब्ध कराई गई है। सरकारी नौकरियों में भी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वरीयता मिले, आरक्षण का प्रावधान किया जा रहा है।
*एक करोड़ युवाओ को अगले माह स्मार्ट फोन, टैबलेट*
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार अगले माह एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन, टैबलेट देने जा रही है। सांसद औरविधायक अपने अपने क्षेत्रों में शिविर लगा कर छात्रों को स्मार्ट फोन और टैबलेट उपलब्ध कराएंगे। सीएम ने कहा कि साढ़े चार सालों में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई जबकि 1.61 करोड़ ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि से जोड़कर सेवायोजित किया गया। 60 लाख लोगों को स्वतः रोजगार से जोड़ा गया।
*बिना भेदभाव विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाया*
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार से विकास की रफ्तार तेज हुई है। बिना भेदभाव के विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। हर गरीब को मकान, शौचालय, पेंशन स्वास्थ्य आदियो जनाओं का लाभ मिला है। सरकार हर वर्ग, गरीब, किसान, महिला, नौजवान के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। कोविड संकटकाल मे सबको मुफ्त जांच, इलाज, टीका के साथ ही मुफ्त राशन सुविधा दी गई। केंद्र व प्रदेश की सरकारें जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा के भेदभाव से परे सबका विकास कर रही हैं। कोरोना काल में सभी के जीवन और जीविका बचाने पर जोर रहा।
*मंच से इन खिलाड़ियों को मिला सम्मान*
मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद खेल स्पर्धा बांसगांव के मंच से गगहा से 69 किलोग्राम वर्ग के कुश्ती खिलाड़ी अनुराग मौर्य, 86 किलोग्राम भारवर्ग के अविनाश पासवान, 42 किलोग्राम भारवर्ग में वंदना यादव, 50 किलोग्राम भारवर्ग में अन्नू यादव, 55 किलोग्राम भारवर्ग में अंशिका यादव और फुटबॉल खिलाड़ी टाउन क्लब के दिनेश को मंच से सम्मानित किया।
*बॉलीबॉल और कबड्डी के खेल का लिया आनंद*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कबड्डी एवं फुटबाल की स्पर्धा का भी आनंद लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में मिनी स्टेडियम बड़हलगंज की टीम विजेता और एनआईसी बड़हलगंज की टीम उप विजेता रही। इसी तरह वॉलीबॉल स्पर्धा में गगहा की टीम विजेता और कौड़ीराम की टीम उप विजेता रहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से सभी टीमों के खेल की सराहना की। इस अवसर पर बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, विधायक डॉ विमलेश पासवान आदि समेत कई पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।